सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर के पहले हफ्ते में रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे। सीएम मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मंडी में करीब पांच करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि हिमाचल में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 950 में से सिर्फ 90 मामले हिमाचल के हैं।
बाकी बाहर से आए हिमाचलियों के हैं। सीएम ने कहा कि सरकार ने एक मैकेनिज्म विकसित किया है, जिसमें बाहर से आने वालों को पास की आवश्यकता होगी। ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड रोक जा सका। इस बारे में गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर पर्यटन गतिविधियां शुरू होंगी। इसके लिए एसओपी के तहत व्यवस्था की जाएगी। धार्मिक स्थानों में छूट नहीं दी जाएगी। विशेष प्रक्रिया अपनाकर पत्रकारों पर हुए सारे मुकदमे माफ किए जाएंगे। सीएम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उद्योगों के लिए बिजली पानी बिल को माफ नहीं किया है लेकिन डेफर किया है।