हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक। बुधवार को सूबे के तमाम इलाकों में बारिश हुई। मंगलवार को सूबे में झमाझम बारिश के बाद बुधवार के लिए भी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और चंबा में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, कांगड़ा में ऑरेंज अलर्ट ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह से काँगड़ा मूसलाधार बारिश हो रही है।
हिमाचल में बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 110 एमएम बारिश कांगड़ा जिले के पालमपुर में हुई है. इसके बाद धर्मशाला में 92 एमएम बारिश दर्ज हुई है. वहीं, अन्य इलाकों में कांगड़ा में 87, डलहौजी में 25, चंबा 11, मंडी में 16 एमएम और शिमला में 13 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में मॉनसून की एंट्री हो गई है. एक सप्ताक तक मौसम खराब रहेगा।