पंजाब पुलिस ने सूबे के दो बड़े गैंगस्टरों को बुधवार को कोलकाता में हुए एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए गैंगस्टरों के नाम जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी हैं। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में पंजाब पुलिस और कोलकाता की लोकल STF शामिल थी।
इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ‘जयपाल भुल्लर’ के तार हिमाचल प्रदेश से उस वक्त जुड़ गए थे, जब इसने फाजिल्का के पॉलिटिकल लीडर व गैंगस्टर रॉकी की हिमाचल प्रदेश के परवाणु टिंबर ट्रेल के पास हत्या कर दी थी। उसकी जिम्मेदारी लेते हुए उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर वारदात वाली फोटो भी शेयर की थी। सोलन में चश्मदीद परमपाल पाल और हरप्रीत सिंह के बयान पर हिमाचल पुलिस ने जयपाल व उसके गिरोह पर हत्या का केस दर्ज किया था।










