काँगड़ा
कांगड़ा से नवनियुक्त सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने शून्यकाल के समय देश के स्वास्थ्य कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से दो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करने की मांग उठाई है..उन्होंने कहा कि कांगड़ा लोक सभा क्षेत्र दो भागों में बंटा हुआ है, एक जिला कांगड़ा और दूसरा जिला चंबा। यह लोक सभा क्षेत्र एक दुर्गम क्षेत्र है, जहां दुर्घटनाओं के संभावनाएं ज्यादा रहती है। इस क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल या ट्रॉमा सेंटर नहीं है जिसके कारण अगर कोई दुर्घटना कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में होती है तो पीड़ित व्यक्ति को साथ लगते प्रदेश पंजाब में जाकर इलाज करवाना पड़ता है। दूरी के कारण प्रभावित व्यक्ति की रस्ते में ही मृत्यु हो जाती है, राजीव भारद्वाज ने सभापति महोदय के माध्यम से मांग उठाई कि ज़िला कांगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र और ज़िला चंबा के बाथरी क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी ट्रॉमा सेंटर या अस्पताल की स्थापना हो ,जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ होगा।