विवि में एमफिल, एमएड और एलएलएम कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं 23 फरवरी को सुबह और दोपहर के सत्र में होंगी। विवि ने प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए एचपीयू को केंद्र बनाया गया है। प्रदेश भर से आवेदकों को परीक्षा देने के लिए शिमला आना होगा। एचपीयू ने साफ किया है कि पांच ऐसे विभाग, जहां पर आवेदन तय सीटों के बराबर या फिर कम आए हैं। इन विभागों में पिछली क्वालीफाइंग एग्जाम की मेरिट के आधार पर कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।
इन विभागों में एमफिल बायो टेक्नोलॉजी, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास, शारीरिक शिक्षा और एमफिल साइकोलॉजी शामिल है। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. अरविंद कालिया ने बताया कि तय प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल के मुताबिक राजनीति शास्त्र, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, अर्थशास्त्र, योग और एमएड की प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को सुबह दस बजे से होगी। एमफिल कॉमर्स, गणित, जियोलॉजी, सोशियोलॉजी, शिक्षा, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, बॉटनी, इतिहास, फिजिक्स, परफॉर्मिंग आर्ट और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा की जानकारी ऑनलाइन दी जा रही है।