6 मार्च सोलन
हिमाचल की पर्यटन नगरी चायल के नगाली में पुलिस ने एक होटल में रेड कर 5 युवतियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी संतोष शर्मा की अगुवाई में यह रेड हुई। शनिवार रात को जब पुलिस होटल में पहुंची तो उस समय मुजरा चला हुआ था। डांस कर रही 5 युवतियों की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच मैं है। पुलिस को शिकायत मिली कि होटल में बाहरी राज्यों के 10-12 लोग 5 युवतियों के साथ आए हुए हैं और होटल में मुजरा चला हुआ है
शिकायत मिलते ही डीएसपी संतोष शर्मा ने कंडाघाट थाना की टीम के साथ होटल में रेड कर दी। देर रात तक होटल में कार्रवाई जारी रही। पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर व 5 युवतियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को जिस्मफरोसी से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।