काँगड़ा 2अप्रैल
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) 15 मई तथा लेटरल एंट्री एंटे्रस टेस्ट (लीट) का संचालन 22 मई को किया जाएगा। इसके लिए चार से 30 अप्रैल तक बोर्ड की बेवसाइट में ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र जमा करवाने का मौका प्रदान किया गया है। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म चार से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे, जबकि लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट के लिए ऑनलाइन फार्म चार अप्रैल से दो मई तक भरे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। जनरल कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए तथा एससी/एसटी/ओबीसी कैटागिरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन फार्म भरने के लिए स्कैनड फोटो तथा स्केनड साइन प्रयोग में होंगे। वहीं बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य के विभिन्न सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सुविधा सेंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थी इन सुविधा सेंटर में जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। इन सेंटर का विवरण भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।