बालूगंज थाना क्षेत्र में हुआ मर्डर, शव को जलाने की कोशिश, मिटाए सबूत, पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज
शिमला में क्रीम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं आज भी ऐसा ही मामला शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया है। हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
घर में कार्य करने वाले व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या हुई है और शव को जलाकर सुबूत नष्ट करने का प्रयास हुआ है। पुलिस ने थाना बालूगंज में आईपीसी की धारा 302, 201 और 202 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बझोल गांव की तारा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आठ नौ वर्षों से खरयाड गांव में एक घर में मजदूरी का काम करता था।
22 मार्च को एक महिला ने इसे फोन पर बताया कि इसके बेटे की गिरने के कारण मौत हो गई है। महिला का आरोप है कि इसके बेटे की गिरने से मौत नहीं हुई है। इसका शक है इसके बेटे का कत्ल हुआ है। पुलिस गहनता से जांच को आगे बढ़ा रही है।