सलूणी उपमंडल के तहत आती वांगल पंचायत में युवक ने तेजधार हथियार से युवती का कत्ल कर दिया। यह वाक्या शनिवार को सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही भादंसं की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी जांच शुरू कर दी है। रविवार को युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। वहीं, रविवार को ही एसपी चंबा अरूल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसपी चंबा ने आश्वासन दिया है कि इस मामले के आरोपी के खिलाफ सबूतों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने ही गांव के समीप दर्जी से कपड़े सिलाने गई थी, लेकिन देर शाम तक युवती वापिस नहीं आई।
युवती का शव गांव के मंदिर के समीप मिला। जहां तेजधार हथियार से युवती के शरीर पर वार किए गए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को धर दबोचा है। इस मामले के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसपी चंबा अरूल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।