सोलन के कंडाघाट के नजदीक ध्यारीघाट में दिल्ली के 40 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर की हत्या (Murder) से पहले खौफनाक स्क्रिप्ट (creepy script) लिखी गई थी। ये स्क्रिप्ट मृतक की पत्नी ने अपने से 6 साल छोटे आशिक के साथ मिलकर लिखी थी। सहारनपुर का रहने वाला 22 वर्षीय सारिख खान सलाखों के पीछे पहुंच चुका है, वहीं पत्नी को भी पुलिस उसकी असली जगह पहुंचाएगी। दुखद बात ये भी है कि 11 व 12 साल के बच्चों के सिर से जहां पिता का साया खुद मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उठा दिया था, वहीं अब वो खुद भी जेल में पहुंचेगी तो बच्चों को आश्रय लेकर जीवन की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
ऐसे लिखी गई स्क्रिप्ट….
महिला ने प्रेमी को पति की हत्या के लिए तैयार किया। तय हुआ कि सारिख खान उसके पति की दिल्ली से शिमला के लिए टैक्सी बुक करेगा। यह भी प्लान कर लिया गया कि देसी कट्टे से गोली मारी जाएगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिमला जाएगा। इसके अगले दिन वो शिमला से एचआरटीसी की बस में देहरादून पहुंचेगा। इसके बाद मेरठ में अपना ठिकाना बदलेगा। सब कुछ नार्मल होने पर वो सहारनपुर अपने घर लौटेगा।
आरोपी ने स्क्रिप्ट के मुताबिक वारदात के बाद अपना सिम कार्ड भी तोड़ दिया, साथ ही मोबाइल भी फैंक दिया। ये भी प्लानिंग में शामिल था कि हत्या के बाद वाशिद का मोबाइल फोन भी तोड़ा जाएगा। साथ ही कार की चाबी दूसरी दिशा में फैंकी जाएगी ताकि फरारी को लेकर पुलिस को गुमराह किया जा सके। वारदात के बाद आरोपी ने नए नंबर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया था। हालांकि तस्दीक की जा रही है, लेकिन माना ये भी जा रहा है कि आरोपी ने वारदात की जगह को भी तय कर रखा था। वो जानता था कि एक ही गोली काफी होगी। इस मंसूबे में वो कामयाब भी रहा, लेकिन वो भूल गया था कि कानून के हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच सकते हैं।