चंबा 10 फरवरी
चुराह का नकरोड़-चांजू मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। यह मार्ग वाहन चालकों व यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मंगलवार रात करीब 10 बजे नरेड़ नाले के समीप भूस्खलन होने के कारण मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा और बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गईं।
इससे मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए ठप्प पड़ गया। विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद 16 घंटों बाद बुधवार दोपहर 2 बजे मार्ग को बहाल किया गया। बुधवार सुबह विभाग द्वारा चट्टानें तोडऩे के लिए कंप्रैसर मशीन और लेबर भेजी गई। चट्टानें अधिक व बड़ी-बड़ी होने के चलते उन्हें तोड़ने में काफी समय लगा।
चट्टानों के टूटते ही विभाग की 2 मशीनें मार्ग से मलबा हटाने में जुटीं और दोपहर 2 बजे के बाद मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ। 3 बसों सहित दर्जनों छोटे-बड़े वाहन मार्ग पर फंसे रहे। इससे यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। इससे पहले भी यह मार्ग बाधित हो गया था। उस दौरान भी वाहन चालकों सहित यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बार-बार मार्ग का बंद होना जहां विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ था तो वहीं लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
उधर, लोक निर्माण विभाग नकरोड़ के एसडीओ शैलेश राणा ने बताया कि उक्त मार्ग पर भूस्खलन के कारण चट्टानें व भारी मात्रा में मलबा आ गया था। बुधवार सुबह ही मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी व विभागीय टीम पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि मार्ग को खोल दिया गया है, लेकिन अभी भी भूस्खलन और मार्ग बंद होने का खतरा बना हुआ है।