किन्नौर,27फरवरी
किन्नौर के वांगतू के पास आज सुबह 6 बजे चट्टानों के गिरने के चलते NH-5 अवरुद्ध हो गया. इस समय मशीनों के माध्यम से रोड की बहाली को लेकर काम किया जा रहा है.
सुबह 6 बजे चट्टान गिरना हुई शुरू: जिला के वांगतू समीप आज सुबह करीब 6 बजे पहाड़ों से भयंकर चट्टानों के टूटने की आवाज आई, जिसके बाद NH-5 पर चल रहे वाहनों को आसपास के लोगों ने सतर्क कर दिया. जैसे ही पहाड़ों से चट्टान गिरना शुरू हुई उस समय रोड खाली था,इसके चलते कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन चट्टाने काफी बड़ी है जिसे NH-5 से हटाने में समय लग सकता है. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है.