सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूर्य प्रकाश ने आज यहां बताया कि जिला मंडी के सभी न्यायलयों में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जायेगा । लोक अदालत में नैगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट मामले, वाहन दुर्घटना दावों, बीमा संबंधी मामलों, वैवाहिक मतभेदों तथा अन्य किसी भी तरह की श्रेणी से संबंधित मामले निपटाये जाएंगे ।
उन्हांेने बताया कि लोक अदालत का आयोजन वर्चुअल तथा हाईब्रिड मोड के माध्यम से किया जायेगा । राष्ट्रीय लोक अदालत में 2 लाख या 2 लाख रूपये से कम मूल्यों के अन.आई एक्ट मामलों के निपटारे पर विशेष बल दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, लोक अदालत में उन मामलों का भी निपटारा किया जायेगा । कोई भी इच्छुक व्यक्ति यदि अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 10 सितम्बर, 2021 से पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय मंडी में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-235428 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment