शिमला शहर की युवती ने नवबहार स्थित काली ढांक से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है छात्रा ने यह कदम मानसिक रूप से परेशान होने के कारण उठाया है। छात्रा गंभीर रूप से घायल है और igmc में उपचारधीन है।
पुलिस के मुताबिक संजौली-नवबाहर सड़क के बीच काली पहाड़ी ढांक से युवती ने छलांग लगा दी। इसी बीच सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति ने उसे ऐसा करते देख लिया। उसने पुलिस को घटना की सूचना दी और युवती को आईजीएमसी में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों की निगरानी में इसका उपचार चल रहा है। इधर, पुलिस यह पता लगा रही है कि युवती ने खौफनाक कदम क्याें उठाया।
एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवती का उपचार चल रहा है। पुलिस को मौके से एक बैग मिला है। इसमें युवती के दस्तावेज सहित एक सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल, वास्तविकता का पता जांच के बाद चल पाएगा।