शिमला, जून 20
हिमाचल सरकार की ओर से सप्ताह भर 26 जून तक अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध व नशा मुक्त हिमाचल और नशा निवारण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के सभी पंचायतों में सप्ताह भर संबंधित विभागों के माध्यम से भांग उखाड़ो अभियान, नशा मुक्त जैसे अभियान चलाए जाएंगें और सप्ताह भर सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस कड़ी में स्थानीय सेंट बेड्स कॉलेज के सेवन एचपी एनसीसी शिमला के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी प्रभारी डॉ. श्वेता ठाकुर की अगुवाई में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट्स पर हैशटैग नशा मुक्त हिमाचल के नाम से जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक, नारा लेखन, रैली, पेंटिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस अभियान के दौरान नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में छात्रों, अभिभावकों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। अतिरिक्त एनसीसी कैडर्स ने सभी प्रदेश वासियों से हिमाचल सरकार के इस नशा मुक्त हिमाचल व मादक द्रव्य निवारण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की।