शिमला: अगस्त 13
पिछले जुलाई महीने में जिला मंडी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सेवन एचपी एनसीसी शिमला की ओर से आयोजित
संयुक्त वार्षिक एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाली सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की कैडेट्स को प्रधानाचार्य प्रो. मौली अब्राहम ने शनिवार को कॉलेज परिसर में पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की एनसीसी प्रभारी डॉ. श्वेता ठाकुर ने बताया कि गत चार जुलाई से 24 जुलाई तक ज़िला मंडी के राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला करसोग में संयुक्त वार्षिक एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमे प्रदेश के शिमला, मंडी, सोलन ज़िला के बारह सौ एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया था। उस कैंप के दौरान सेना की बेसिक ट्रेनिग सहित अन्य गतिविधियों जैसे फायरिग, मैप अध्धयन, खेलकूद प्रतियोगिता, ड्रिल, आपदा-प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, युद्ध कौशल व युद्ध क्षेत्र कला आदि विधाओं में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी की कम्मान में प्रशिक्षण स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की एनसीसी कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरी सेवन एचपी कंपनी में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें कैम्प कमान्डेंट कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने मेडल, ट्राफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था। सेंट बेड्स कॉलेज शिमला के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. मौली अब्राहम ने कॉलेज पहंचे ये मेधावी एनसीसी कैडेट्स को उनकी एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प में ट्रेनिंग के हर पहलू में बेहतर ट्रेनिंग हासिल करने और बेहतर प्रदर्शन करने पर कॉलेज की ओर से प्रसंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस एनसीसी कैडेट सम्मान समारोह में सेंट बेड्स कॉलेज के समस्त प्राध्यापकगण और अन्य ग़ैर शिक्षक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।