शिमला, अप्रैल 27
एनसीसी मुख्यालय हिमाचल प्रदेश शिमला के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता और सेवन एच पी एनसीसी शिमला के कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी बुधवार को राजधानी शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में एनसीसी गतिविधियों का जायज़ा और विद्यार्थियों से प्रेरणादायक संवाद कार्यक्रम में स्कूल परिसर पहुँचे। सेना के बड़े अधिकारियों को देख विद्यार्थी, शिक्षक और स्कूल प्रबंधन काफी उत्साहित देखे गए। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता और कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी का बिशप कॉटन स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के निदेशक साइमन वेले, प्रधानाचार्य मैथ्यू प्रसाद, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। निदेशक साइमन वेले और प्रधानाचार्य मैथ्यू प्रसाद ने दोनों अधिकारियों का विद्यार्थियों से प्रेरणादायक संवाद और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थी उत्साही हैं। एनसीसी के प्रति उनका रुझान है। उनमें अनुशासन का भाव है। एनसीसी से जुड़ने वाले विद्यार्थी सफल लोगों से प्रेरणा प्राप्त करें। आपके समक्ष असीमित संभावना है। एन.सी.सी. देश का सबसे बड़ा युवा संगठन है जिसमें देश के अलग-अलग प्रान्तों में बेहतर तालीम हासिल कर हर क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। ब्रिगेडियर दत्ता ने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि एनसीसी से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर रहे हैं । इस विशेष दौरे के दौरान ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने एनसीसी की भूमिका, राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और एनसीसी की राष्ट्र व समाज हित में एनसीसी की अनेक गतिविधियों और विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं और विद्यार्थियों में एनसीसी से जुड़ कर देश सेवा, राष्ट्र-प्रथम का भाव का जज्बा जागृत होता है। ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने कहा कि एनसीसी कई प्रकार की ट्रेनिंग देता है जिसमें बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग से लेकर रोजमर्रा एवं कॉमन सब्जेक्ट शामिल होते हैं। इसमें नेतृत्व दक्षता, स्वास्थ्य सामाजिक जिम्मेदारी, एक अच्छा नागरिक बनने के गुणों का विकास करते हुए संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की बातें युवाओं को सिखाई जाती है। आप एनसीसी से जुड़े हैं। इसका भरपूर लाभ उठाएं क्योंकि आप सौभाग्यशाली हैं जो चुने हुए विद्यार्थियों में शामिल हैं।
ब्रिगेडियर दत्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भी एनसीसी से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है। राजकीय और निजी सेवाओं में भी एनसीसी कैडेटों को वरीयता प्रदान की जाती है और अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल में एनसीसी प्रभारी शुभम लामा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में बिशप कॉटन स्कूल के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।