वन एच.पी. एयर स्क्वाड्रन एन.सी.सी. कुल्लू का वार्षिक प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय व ढालपुर मैदान कुल्लू में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय शिविर का आज दूसरा दिन है और 20 फरवरी को इसका समापन होगा। शिविर में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू तथा बल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी के एनसीसी केडेटों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कमान अधिकारी ने कहा कि कैडेटस् को शारीरिक दक्षता, हथियार प्रशिक्ष्पाण, चाॅदमारी, परेड, एयरो माॅडलिंग तथा वायु सेना के विशेष पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से एनसीसी की दक्षता में बढ़ौतरी होगी और उनका मनोबल बढ़ेगा जिससे वे अपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए सक्षम बनेंगे। युवाओं को एनसीसी की ओर प्रेरित करना भी प्रशिक्षण का उद्देश्य है।
कुल्लू में एन.सी.सी. के 60 कैडेट प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण
Leave a comment
Leave a comment