शिमला CNI
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में दो सप्ताह के भीतर नई सीटी स्कैन व एक्स-रे मशीन लगा दी जाएगी। वर्तमान में संचालित मशीनों पर ज्यादा लोड होने की वजह से यह मशीन गर्म हो जाती है जिस कारण मशीनों को कई घंटे तक बंद रखना पड़ता है। हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी अस्पताल एजेंसी में यह समस्या पिछले दो महीने से बनी हुई थी। इसी कारण रेडियोलॉजी विभाग में टेस्ट करवाने आ रहे लोगों को घंटो टेस्ट के लिए वेट करना पड़ रहा था।
आईजीएमसी रेडियोलॉजी विभाग में नई मशीनों के लगने से मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस मशीनों के लगने से सबसे ज्यादा राहत गंभीर मरीजों को मिलेगी, जिन्हें कई बार मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण निजी लैब में जाकर टैस्ट करवाने पड़ते है।चिकित्सा अधीक्षक राहुल राव ने कहा की दो हफ्तों में आईजीएमसी में सीटी स्कैन और एक्स-रे की मशीनों को स्थापित कर दिया जाएगा।
वर्तमान में संचालित मशीनें 13 वर्ष पुरानी है जिस कारण कई बार जरूरत क्षमता से अधिक काम लेने की वजह से यह मशीनें बंद पड़ जाती है। नई मशीनों को दो सप्ताह के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा।