शिमला
आईजीएमसी में नई सीटी स्कैन मशीन जल्द लगेगी। इस मशीन के लगने से मरीजों को अपने इलाज के लिए लंबी लाइनों मे नहीं लगना पड़ेगा। बता दें कि वर्तमान में संचालित मशीनों को रेडियोलॉजी विभाग में 2010 में लगाया गया था। वर्तमान में अस्पताल मेें आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण इन मशीनों से क्षमता से अधिक काम लिया जा रहा है। वर्क लोड बढऩे से कई बार मशीनें गर्म हो जाती हैं। इस कारण इन मशीनों को कई बार घंटों बंद रखना पड़ता है।
इससे रेडियोलॉजी विभाग में टेस्ट करवाने आ रहे लोगों को घंटों तक टेस्ट के लिए और टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या और नई तकनीक को मद्देनजर रखते हुए आईजीएमसी प्रशासन सीटी स्कैन मशीन को स्थापित करने जा रही है। आईजीएमसी रेडियोलॉजी विभाग में नई मशीनों के लगने से मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इन मशीनों के लगने से सबसे ज्यादा राहत गंभीर मरीजों को मिलेगी, जिन्हें कई बार मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण निजी लैब में जाकर टेस्ट करवाने पड़ते है। इसके लिए मरीजों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है।
इन मशीनों को स्थापित करने का काम चल रहा है। एक से दो हफ्ते में इन मशीनों को शुरू कर दिया जाएगा। आईजीएमसी प्रशासन इस ओर काम कर रहा है। यहां पर लगाई जाने वाली मशीने आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी: डा. राहुल राव, चिकित्सा अधीक्षक, आईजीएमसी