दुर्गम क्षेत्रों के लिए बहुत बड़ी सौगात–बिक्रम ठाकुर
देहरा 14 अगस्त : उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने डाडासीबा में विकास खंड कार्यालय को दुर्गम क्षेत्रों के लिए जयराम सरकार की बहुत बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि अब जसवां तथा डाडा सीबा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के लिये नजदीक में ही विकास खंड कार्यालय खोल दिया गया है जिस कारण आमजन मानस को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नए विकास खंड के लिए 14 पद भी सृजित कर दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डाडा सीबा क्षेत्र में नया विकास खंड कार्यालय खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है । कैबिनेट ने डाडासीबा में नया विकास खंड कार्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उन्होंने कहा कि परागपुर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की संख्या वर्तमान में 79 है तथा यह प्रदेश का सबसे बड़ा ब्लॉक है। पिछले लंबे अरसे से डाडासीबा में विकास खंड कार्यालय खोलने की मांग की जा रही थी लेकिन लंबा कालखंड बीत जाने के उपरांत जनता की यह मांग पूरी नहीं हो सकी। जसवां और डाडा सीबा तहसील के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों को विकास खंड में अपना कार्य करवाने के लिए परागपुर जाना पड़ता था जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी इस मांग पर मुहर लगाई तथा अब नए विकास खंड डाडासीबा में 38 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर नया विकास खंड विधानसभा चुनावों से पूर्व डाडासीबा में खुलेगा। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की 32 जबकि देहरा विधानसभा क्षेत्र की 6 पंचायतों को नए विकास खंड में शामिल किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 17 मई को डाडासीबा में विकास खंड कार्यालय खोलने की घोषणा की थी लेकिन पंचायत चुनावों में आचार संहिता लगने के कारण इस विकास खंड को मंजूरी मिलने में देरी हुई। डाडासीबा में विकास खंड कार्यालय खुलने से अब जसवां क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की करीबन 60 से 65 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी । पंचायत प्रधान सुरेश ठाकुर , सुनीता देवी , बंदना , मोनिका राणा , रचना देवी , अनीता कुमारी , संजोगता कुमारी , रानी देवी , संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, तथा पंचायत समिति उपाध्यक्ष राकेश कुमार सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है ।
नए विकास खंड में यह पंचायतें हुई चिन्हित
डाडा सीबा , नंगल चौंक , निचला भलवाल , जम्बल , वस्सी , दोदरा , रोड़ी कोड़ी , गुरनवाड , अप्पर भलवाल , बठरा , लग , लंडियाडा , कस्वा जागीर , भनेड , रैल , वाड़ी , घमरुर , घाटी , नारी , रिड़ी कुठेड़ा , जंडौर , अमरोह , कोटला बेहड , कस्वा कोटला , गोरालधार , हलेड , स्यूल , न्याड , उझे खास , टिप्परी , त्यामल , स्वाणा , चनौर , कनोल , बढ़ल, चपलाह , बैह, ढौंटा।