केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बजुर्गो के लिए शुरू की गई, नई जनकल्याणकारी सेवा के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जानकारी दी। धूमल ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्र में केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलो के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए अब यह सुविधा 70 वर्ष के अधिक उम्र के बजुर्गो को घर द्वार पर मिलेगी।
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से इन बजुर्गो का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा, जिससे रूटीन में इन बजुर्गो की निशुल्क 40 प्रकार के स्वास्थ्य जांच करके उनको अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान की जाएगी। इस सुविधा से दूरदराज के गावों में रहने वाले बजुर्गो को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में आसानी होगी, जो कोरोना महामारी के दौर में अस्पतालों में जाने से परहेज कर रहे है।