कुल्लू,17फरवरी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनावी साल में अपनी विधानसभा के साथ लगते रघुपुर क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री देवता खुडीजल के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे। इसका इंतजार घाटी के लोग पिछले तीन सालों से कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने भी देवता खुडीजल के देवालय आने की इच्छा जाहिर की है। अब चुनावी साल में यह दौरा फाइनल हो गया और अगले हफ्ते मुख्यमंत्री रघुपुर का दौरा करेंगे।
इसके लिए देवता खुडीजल के कारदार सहित अन्य कार कारिंदों ने शिमला जाकर रघुपुर का दौरा करने के लिए न्योता दिया है। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर दिया है और अब सीएमओ कार्यालय की ओर से दौरे की तारीख को फाइनल किया जा रहा है। एक दो दिन में यह भी फाइनल हो जाएगा और 20 से 22 फरवरी तक मुख्यमंत्री का यह दौरा होगा। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए अस्थायी हेलीपैैड तैयार किया जाएगा।
इसके लिए जिला प्रशासन की एक टीम मंगलवार को देहुरी के लिए रवाना हो गई है। प्रशासन को मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर की लैंडिंग के लिए दो जगह चिन्हित की है। इसमें एक रोपा और दूसरी सैंज है। इसमें रोपा को बेहतर माना जा रहा है और देवता खुडीजल के मंदिर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मुख्यमंत्री के इस दौरे से फनौटी, लगौटी, करशैईगाड़, टकरासी, बिशलाधार व कराड़ घाटी सहित मुख्यमंत्री की विस की झरेढ़, गतू , बगड़ाथाच तथा बहलीधार के लोगों को बड़ी उम्मीद हैं।उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रघुपुर के दौरे आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए अस्थायी हेलीपैड भी बनाया जाएगा।