हमीरपुर
निधि डोगरा को महिला एवं बाल विकास विभाग सुजानपुर की तरफ से उपलब्धियों को देखते हुए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दिशा डोगरा व अन्य लड़कियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनोह के पंचायत घर में 20 जनवरी को स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान आनिल शामा की अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र चौरी के मेडिकल ऑफिसर निशांत शर्मा थे व बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर शिवानी शर्मा, कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक चौरी के प्रबंधक महेंद्र चौहान, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विपुल गुप्ता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अभिलाष महाजन और वृत्त पर्यवेक्षक रीता ठाकुर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य स्थानीय महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर वक्ताओं ने अपने विचार रखें और इसके प्रति सबको जागरूक किया गया।