स्वारघाट सूभाष, March 31
सवारघाट क्षेत्र से सटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला नडं में निपुण बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पाठशाला के केंद्र अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने की तथा इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंड के प्रधानाचार्य राम प्यारा गॉड जी थे।
इन्होंने बच्चों के भौतिक विकास शारीरिक विकास व सामाजिक विकास से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया तथा बच्चों से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया तथा उसके उपरांत बच्चों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम में मटका दौड़ का भी आयोजन करवाया गया जिसमें वंशिका शर्मा सुपुत्री श्यामलाल वह श्रीमती श्याम बाला प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पीयूष गॉड व तृतीय स्थान जगतार सिंह ने प्राप्त किया।