शिमला 03 जुलाई
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पीरन पंचायत के अंतर्गत दस स्वयं सहायता समूहों का एक ग्राम संगठन का गठन किया गया । जिसकी प्रधान निर्मला ठाकुर सर्वसम्मति से चुनी गई । जबकि पूजा देवी को ग्राम संगठन का सचिव बनाया गया । गौर रहे कि मशोबरा ब्लाॅक की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन सत्या शर्मा की अध्यक्षता में चुनाव संपन हुए ।
जिसमें दस स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया । निर्मला ठाकुर ने बताया कि वह अपने दायित्व को जिम्मेवारी के साथ निर्वहन करेगी तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी । पीआरपी सत्या शर्मा ने निर्मला ठाकुर को ग्राम संगठन का प्रधान बनने पर बधाई दी और कहा कि निर्मला ठाकुर के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा ।