वन विभाग लिपिक वर्ग कर्मचारी महासंघ का जनरल हाऊस वन विभाग मुख्यालय अरण्य भवन के सभागार में 1:30 पर हुआ जनरल हाऊस ललित शास्त्री जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया कि प्रकाश चन्द, प्रधान हि० प्र० वन विभाग लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ की शिमला इकाई को कर्मचारियों के हितों में कार्य न करने तथा निरंकुश भावना से कार्य करने के लिये पदच्युत करने का निर्णय लिया गया तथा इस बैठक में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित करते हुए नृप जीत सिंह अधीक्षक श्रेणी-II को प्रधान पद पर नियुक्त किया गया । गेत राम. महासचिव, लिपिक वर्ग कर्मचारी महासंघ, वन विभाग, शिमला इकाई ।