हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के NIT हमीरपुर में कार्यरत लैब अटेंडेंट समेत तीन लोगों से हमीरपुर पुलिस ने 10.67 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। मामले में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है। हमीरपुर के चौकी जंबाला में इन आरोपियों से चिट्टा बरामद हुआ है।आरोपियों की पहचान रजनीश शर्मा निवासी गर्ग निवास न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर (पंजाब), विशाल राज निवासी अणु खुर्द तहसील व जिला हमीरपुर और सुनील शर्मा निवासी गांव घरियाना ब्राहम्णा चौकी जंबाला तहसील हमीरपुर को गिरफ्तार कर के एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपी विशाल राज NIT हमीरपुर लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस अभियोग में गिरफ्तार विशाल राज के पिता NIT हमीरपुर में इलेक्ट्रिक विंग में हेड टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है और इनकी माता भी NIT में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत हैं। एसपी हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।4 महीने पहले हुई थी NIT के स्टूडेंट की मौतबता दें कि 4 महीने पहले अक्टूबर में कथित तौर पर NIT में बिलासपुर निवासी एमटेक स्टूडेंट की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई थी। स्टूडेंट की मौत के बाद पुलिस ने NIT परिसर में चिट्टा बरामद किया था। NIT के स्टूडेंट भी इस मामले में नामजद हैं।