चम्बा : चम्बा- होली मार्ग पर खड़ामुख के समीप हुए सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार सहित चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सोमवार को एनडीआरएफ के दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरु किया। जलाशय से पानी खाली करने के बावजूद रावी नदी का बहाव तेज होने के चलते दल नीचे नहीं उतर पाया। इसी बीच भरमौर- पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनकराज भी मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान और तहसीलदार प्रकाश चंद भी मौके पर मौजूद रहे।
फिलहाल रावी नदी के किनारे पर एनडीआरएफ, पुलिस व फायर बिग्रेड की टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं। लेकिन पानी का बहाव और सिल्त अधिक होने कारण सर्च अभियान प्रभावित हो रहा है। विधायक डॉ. जनकराज ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी में सवार लोगों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जसूर से एनडीआरएफ की 27 सदस्यीय टीम सर्च आप्रेशन के लिए पहुंची है। बहरहाल, समय के साथ- साथ हादसे में लापता कार सवारों के मिलने की उम्मीदें भी कम होती जा रही हैं।