हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लगाए लॉकडाऊन के चलते सभी तरह के मेलों ओर दैविक कार्यक्रमों के करने पर रोक लगी हुई है। इसलिए आस्था से जुड़े कोई भी कार्य नहीं हो रहे है।
शिमला के पर्यटन स्थल नारकंडा की ऊंची पहाड़ी पर स्थित माता हाटू के मंदिर में हर साल ज्येष्ठ मास के पहले रविवार को मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रदेश के कई स्थानों से लोग मां का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं लेकिन इस बार मन्दिर कमेटी ने सरकार के आदेशों के तहत मेला न करने का निर्णय लिया है।
मंदिर कमेटी के प्रधान का कहना है कि देशव्यापी कोरोना बीमारी के चलते मन्दिर में किसी भी तरह का मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग सरकार के नियमों का पालन करें और मंदिर न आएं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार के कोई आदेश नहीं आते और मंदिर कमेटी कोई निर्णय नहीं ले लेती तब तक लोग अपने घरों में रहें।