पुलिसवालों ने की ईमानदारी की मिसाल कायम
दाड़लाघाट के कैंची मोड़ नामक स्थान पर पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान गृह रक्षक गुलाम दीन,कॉन्स्टेबल नरेंद्र राणा, गृह रक्षक रवि शंकर, गृहरक्षक हरि सिंह व संजय सिंह को गश्त दौरान दाड़ला कैंचीमोड़ में एक लावारिस बैग मिला। उन्होंने जब उस बेग को खोलकर देखा तो उसमें तकरीबन 60,000 रुपये की राशि थी। उन्हें यह आभास हुआ कि यह बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गिर गया है। पुलिस के जवानों ने बैग के मालिक का पता करने के लिए इधर-उधर छानबीन की तो पता चला कि वह बेग सेरा के कामेश्वर नामक व्यक्ति का था। गश्त में लगी पुलिस टीम ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए दाड़लाघाट थाने में वह बैग उक्त व्यक्ति को लौटा दिया गया।
यह आज के समय में ईमानदारी की एक मिसाल है। पूरे क्षेत्र में इन पुलिस जवानों की ईमानदारी की चर्चा हो रही है। वहीं कामेश्वर ने कहा कि वह जब दुकान का सामान लेने के लिए गया था उसकी दुकान के लिए राशन लेकर एक गाड़ी आनी थी। वह दुकान के पास बैठा हुआ था जहां उसका पैसों भरा बेग रह गया। कामेश्वर ने कहा कि उस बैग में उसके जरूरी कागजात भी थे। उसने गश्ती टीम का बैग लौटाने हेतु हार्दिक धन्यवाद किया।