हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश पेपर स्कैम के मामले में घिरे हमीरपुर चयन आयोग में कार्यरत 70 के करीब कर्मचारियों व अधिकारीयों को वेतन के लाले पड़ने लग गए है।
हमीरपुर चयन आयोग में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार द्वारा चयन आयोग फंक्शनिग सस्पेंड करने के बाद से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। अब लगातार दूसरा महीना शुरू होने वाला है। चयन आयोग के अधिकारीयों व कर्मचारियों के वेतनमान की शक्तियां एचओडी के पास होती हैं, लेकिन फंक्शनिंग सस्पेंड होने के बाद से एचओडी की शक्तियां चेयरमैन के पास है। ऐसे में हमीरपुर चयन आयोग के एचओडी की शक्तियां किसको दी जाएं, इसके बारे कोई निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि हमीरपुर चयन आयोग में एचओडी की शक्तियों को लेकर प्रशासन ने सरकार से सुझाव मांगा है।
सरकार के आदेशों के बाद ही एचओडी की शक्तियों को किसी जिम्मेदार अधिकारी को सौंपा जा सकता है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि एचओडी की नियुक्ति के लिए सरकार से एक या दो दिन में सुझाव या नोटिफिकेशन जारी हो सकती है और हमीरपुर चयन आयोग में कार्यरत स्टॉफ के वेतन का मामला हल हो सकता है। सरकार दो तीन दिन में इस मामले पर संज्ञान ले सकती है। दीगर है कि चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामला विजिलेंस के हैंडओवर है। विजिलेंस ने इस मामले में चयन आयोग की एक अधिकारी सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम की करवाई के तुरंत बाद सरकार ने हमीरपुर चयन आयोग फंक्शनिंग सस्पेंड कर दिया था।