हिमाचल में कोरोना महामारी के चलते मार्च से बंद पड़ी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है। इससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से वंचित लोगों को फायदा होगा। गौर हो कि कोरोना के चलते सरकार ने 22 मार्च को लाइसेंस बनाने पर रोक लगा दी थी।
अब सरकार ने लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि परिवहन विभाग में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी थी, जबकि विधिवत रूप से अब इसकी अधिसूचना जारी हुई है।