शिमला। हिमाचल में कोविड को लेकर चल रही बंदिशों में आज और छूट देने का फैसला हिमाचल मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया। हिमाचल में कोरोना के कारण स्कूल कॉलेज लंबे समय से सभी कॉलेज और स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान लंबे समय से बंद थे।
इनमें से मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज को खोलने को लेकर 11 जून की कैबिनेट में फैसला ले लिया गया था, लेकिन अब हिमाचल में इंजीनियरिंग, पोलीटेक्नीक और आईटीआई को फिर से खोलने के लिए भी फैसला ले लिया गया है।
वहीं, बीते कल ही कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकारी की ओर से जारी अधिसूचना में हिमाचल के आईटीआई, इंजीनियरिंग और पोलीटेक्निक कॉलेज पहली जुलाई से फिर खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन संस्थानों में कोरोना को लेकर गाइडलाइन और एसओपी तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा ही जारी की जाएगी। उक्त शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर हिमाचल में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीच्यूट अगले आदेशों तक बंद ही रहेंगे।