जिले में रात्रि कर्फ्यू और प्रशासन की सख्ती के चलते अब विवाह समारोह के लिए मंजूरी अब वाट्सएप व ई-मेल के माध्यम से मिलेगी। रात्रि कर्फ्यू के बाद से जिले में होने वाले शादी के आयोजनों के लिए एसडीएम व तहसीलदार से मंजूरी लेने के लिए कार्यालय में लोगों की भीड़ लग रही थी।उपमंडल के सदर क्षेत्र में 27 नवंबर, 30 नवंबर सहित तीन दिसंबर की शादी के मुहूर्त जोड़े गए हैं। ऐसे में लोगों ने अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा दिया था। अब 100 व 200 लोगों की शर्त सरकार की ओर से तय किए जाने के बाद प्रशासन की मंजूरी अनिवार्य कर दी गई है। इस मंजूरी को लेने के लिए लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसडीएम सदर ने ई-मेल आइडी एसडीएमसदरएटजीमेलडॉटकॉम व व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 9418163337 या 8894226207 जारी किए हैं। इस दौरान लोगों को यह बताना होगा कि किस जगह आयोजन होना है। तरह की व्यवस्था है। मंजूरी मिलने के बाद पुलिस भी संबंधित क्षेत्र का दौरा करेगी साथ ही पंचायत प्रतिनिधि को भी इसकी जानकारी होगी और वह भी आयोजन में जाकर स्थिति का जायजा लेगा। नियम का उल्लंघन होने पर 5000 जुर्माने सहित संबंधित परिवार पर एफआइआर होगी।एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के निर्देशों के चलते लोगों को अपने घरों में आयोजित शादियों व अन्य धार्मिक संस्कारों इत्यादि आयोजनों को लेकर किसी भी समारोह की पहले सूचना देने के लिए एसडीएम कार्यालय में आने की जरूरत नहीं।