शिमला,08मार्च
विधानसभा घेराव के दौरान एन.पी.एस. कर्मचारियों के साथ जो दुव्र्यवहार व पदाधिकारियों पर हुई एफ.आई.आर. को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारियों में भारी रोष है। इसी रोष को लेकर मंगलवार को एन.पी.एस. कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों के बाहर एफ.आई.आर. की कॉपी जलाकर विरोध करेंगे , वहीं पुरानी पैंशन की बहाली की पुन: मांग करेंगे।
नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि 3 मार्च बाहर को प्रदेश के कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांग को पूरा करवाने को लिए शिमला विधानसभा तक पदयात्रा कर रहे थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा कर्मचारियों का रास्ता रोका गया। ऐसे में कर्मचारी वहीं बैठ गए जहां पुलिस ने रास्ता रोक दिया। यहां तक पुलिस ने कर्मचारियों को उठाने के लिए पानी भी फैंका और लाठियां भी चलाई गईं, जिससे बचने के लिए हमारे साथी वहां से आगे निकले और विधानसभा के बाहर पहुंचे।