शिमला 22 दिसंबर । महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के उददेश्य से गैर सरकारी संस्था नेशनल स्किलज फॉउडेशन ऑफ इंडिया (एनएसएफआई ) द्वारा मशोबरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पीरन व चलोग तथा कोटी पंचायत के शिलोग बाग में करीब 70 महिलाओं को चीड़ की पत्तियों से रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं को निर्मित करने का एक सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
प्रशिक्षण प्रदान करवाने वाले फील्ड एग्जीक्यूटिव राजपूत बंधु ने बताया कि महिलाओं को चीड़ की पत्तियांे से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं तैयार करने की टेªनिंग दी जाती है ताकि महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपना कारोबार आरंभ कर सके । उन्होने बताया कि महिलाओं से केवल स्थानीय स्तर पर चीड़ की पत्तियां मंगवाई जाती है। जबकि अन्य सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को संस्था की ओर से मुफ्त भोजन और जलपान उपलब्ध करवाया जाता है । टेªनिग पूरी होने के उपरांत महिलाओं की परीक्षा ली जाती है तथा उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है । उन्होने बताया कि महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को संस्था द्वारा ही खरीदा जाता है । टेªनिग पूरी होने पर महिलाओं को संस्था की ओर से सामग्री किटें भी उपलब्ध करवाई जाएगी ।
संस्था के सीईओ साईं कृष्णा नंदोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएफआई द्वारा मशोबरा ब्लॉक की 15 पंचायतों में चीड़ की पत्तियों से वस्तुएं तैयार करने का प्रोजेक्ट कार्यान्वित किया जा रहा है । जिसमें 350 महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें अब तक 50 प्रतिशत महिलाओं को टेªनिंग दी जा चुकी है । उन्होने द्वारा वर्ष 2019 में जुन्गा में अपना कार्यालय खोला गया है जहां पर शुरूआती दौर में पांच पंचायतों जुन्गा, भड़ेच, जनेडघाट, कोटी और बलोग पंचायतों में मधुमक्खी पालन, बेग बनाने, डेयरी फार्मिंंग इत्यादि बारे महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया । जिसमें 30 महिलाओं को मुधमक्खी पालन के लिए बक्से भी प्रदान किए गए है ।










