शिमला 25 सितंबर
राजकीय महाविद्यालय चायल-कोटी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनएस.एस. स्वयं सेवियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी एवं साथ ही स्वच्छता रैली व स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई नेे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी में सफाई अभियान चलाया । स्वयं सेवियों ने समूचे बाजार और आस-पास से पाँच किलोग्राम कचरा इकट्ठा किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दीपशिखा भारद्वाज ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । उन्होने अपने संबोधन में स्वयं सेवियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक मौजूद रहें। एनएसएस. संयोजक डॉ0. सुशील मेहता ने मुख्य अतिथि सहित कॉलेज प्राचार्या, सभी अध्यापकों, एन. एस. एस. स्वयं सेवियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।