शिमला 31 अक्तूबर। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में चल रहें सात दिवसीय आवासीय शिविर मंे छठे दिन एनएसएस स्वयंसेवियों ने चियोग बाजार तथा विद्यालय के आसपास सफाई अभियान के दौरान कूड़ा और प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके उसका निष्पादन किया गया । एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों ने स्थानीय चियोग बाजार के नागरिकों को पर्यावरण स्वच्छ एवं दूषित होने से बचाने का संदेश दिया । बतौर अतिथि अपने भाषण में सोहन चंदेल ने विद्यार्थियों को स्चच्छता का महत्व और मानसिक तनाव को दूर करने के तौर तरीके बताए तथा स्वस्थ जीवन के लिए तनाव मुक्त रहने की सलाह दी 1 प्रधानाचार्य सन्दीप कुमार शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवियों को राष्ट्र हित एवं राष्ट्र समृद्धि के लिए तत्पर रहने की बारे जानकारी 1 इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी राकेश कुमार व कुमारी सोनाली ठाकुर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए