शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने लग गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 से 10 नवंबर तक राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान निचले व मैदानी भागों में बारिश की संभावना है। जबकि उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों की चोटियां बर्फ से लकदक हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में 9 नवंबर को गरज और आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 से 13 नवंबर तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं। इस बीच प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में मंगलवार को मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से दिन में मौसम सुहावना बना हुआ है, हालांकि रात के समय ठंड तेज हो गई है।