हिमाचल के ऊना में बारिश ने मचाई तबाही। पानी के तेज बहाव में गाड़ी करीब 100 मीटर खड्ड में जाकर फंस गई, जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दे ऊना के हरोली से समनाल-झलेड़ा की तरफ आ रही एक स्कोर्पियो हरोली थाना के समीप पानी के तेज बहाब में बह गई। पुलिस थाना हरोली की टीम और स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी चालक का रेस्क्यू किया गया। पानी के तेज बहाव में गाड़ी करीब 100 मीटर खड्ड में जाकर फंस गई, जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हुआ यूं कि सेंसोवल निवासी हरीश अपने पिता को हरोली में ड्यूटी पर छोडक़र वापस घर आ रहा था, तो हरोली थाना के समीप बने रैंप में आ रहे पानी के तेज बहाव में गाड़ी फंस गई। देखते ही देखते रैंप के दोंनो तरफ काफी लोग इक_ा हो गए। इसी बीच गाड़ी 100 मीटर तक बह गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार युवक को ट्रैक्टर की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया।