जिला मुख्यालय लोरन में नर्सिंग की एक छात्रा ने फंदा लगा लिया। जानकारी के अनुसार यह अपनी मासी और बुआ के साथ लोरन में किराए के कमरे में रहती थी। मौहल के एक नर्सिंग संस्थान में यह युवती प्रशिक्षण ले रही थी। सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने कमरे में ही फंदा लगाया है। कमरे में रहने वाली उसकी रिश्तेदारों के भी पुलिस बयान दर्ज कर रही है।
यह कदम युवती ने क्यों उठाया इस पर जांच चल रही है। कमरे से कुछ चीजों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। लड़की के परिजन भी सैंज घाटी के शैंशर से लोरन पहुँच गए हैं। पुलिस छात्रा के मोबाइल फोन की डिटेल भी खंगाल रही है। एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।