हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रोन की दस्तक पर कांग्रेस ने चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह ओमिक्रोन से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट करें। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि मंडी में ऑमिक्रोन का मामला आना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन की रिपोर्ट 10 दिन बाद आ रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार इससे निपटने के लिए कितनी तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार मंडी में रैली करने जा रही है, जहां पर हजारों की भीड़ इकट्ठी की जा रही है, ऐसे में आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो सकती है।
चौहान ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है लेकिन इतने बड़े खतरे के बावजूद प्रदेश सरकार 4 साल का जश्न मना रही है। इस जश्र में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।