अतुल गौतम पार्षद जाखू वार्ड 16, शिमला नगर निगम ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्री और हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है । अतुल ने कहा है की “मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन, इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,खुशियां महके आपके घर-आंगन, पूरे प्रदेश व् देश वासियो को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। माँ सब पर बनाए रखे अपनी कृपा ।”
अतुल ने बताया चैत्र नवरात्र मां दुर्गा को समर्पित होता है जिसमें पूरे नौ दिनों तक भक्तगण मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं। मां की पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापनी भी की जाती है। भारत में नवरात्र का पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। चैत्र नवरात्र का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है।