शिमला, 21 दिसंबर : केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद हिमाचल में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने इसके लिए गुरुवार को 11 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें कोविड से निपटने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
इसके साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे। प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही इन पर निगरानी रखने के लिए भी निर्देश दिए जाएंगे। सीक्वेंसिंग को रोजाना सैंपल दिल्ली भेजे जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में कोविड के 20 मरीज एक्टिव है।