सोमवार को आयोजित वर्चुअल संसदीय क्षेत्र की बैठक में प्रदेश महामंत्री व संसदीय क्षेत्र प्रभारी त्रिलोक जम्वाल ने 29 जुलाई को प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे सुरेश कश्यप के कार्यक्रम की जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को सोशल डिस्टनसिंग को अपनाते हुए शिमला के पीटर ऑफ में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं मोर्चे अध्यक्ष ही उपस्थित रहेंगे।
वहीं प्रदेश के सभी मंडल अध्यक्ष स्थानीय स्तर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के साथ आगे बढ़ते हुए भाजपा अपने सभी कार्यक्रमों को भी जारी रखेगी।
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पार्टी द्वारा तय किए गए सभी कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए मंडल स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी बूथ अध्यक्ष के माध्यम से अधिक अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी। जो कि स्थानीय मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं को साथ मे लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से आयोजन करने में सार्थक भूमिका अदा करेंगे। त्रिलोक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से प्रदेश के लोग लाभान्वित हुए हैं।
ऐसी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ता अग्रणी भूमिका तय करने के लिए तैयार हैं।