हिमाचल की राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह से ही रिज मैदान पर सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर बाद भी जारी रहा।शिमला में सैलानी तस्वीरें खींचते और खुशियां मनाते नजर आ रहे है । कोरोना महामारी की पाबंदियों के बीच उत्साह की कोई कमी नहीं । रात को 10 बजे से लगने वाले कर्फ्यू ने जश्न को फीका जरूर किया है। कुछ पर्यटक नालदेरा, मशोबरा, कुफरी समेत अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जश्न मना रहे हैं। कुछ पर्यटक तो बर्फ का दीदार करने के लिए शहर से ऊपरी शिमला की ओर निकल गए हैं।28 हजार से ज्यादा गाड़ियां पहुंची शिमलापुलिस के मुताबिक, बीते 5 दिनों में शिमला में 28 हजार से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं।एसपी मोहित चावला का कहना है कि सैलानियों की आमद को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी।मनचलों के अलावा कोविड नियमो की उल्लंघना करने वालों पर भी विशेष नजर रहेगी। शहर को 7 सेक्टर्स में बांटा गया है और 6 अतिरिक्त रिजर्व फोर्स लगाई गई है। हर सेक्टर्स में सीनियर ऑफिसर तैनात रहेगा, सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 200 कर्मी तैनात किए गए हैं।
शिमला होटलियर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट संजय सूद ने जानकारी दी कि कोविड के चलते बड़ी पार्टियों को रद्द कर दिया गया है।50 से कम लोगों की संख्या में ही पार्टियां की जा रही हैं। सरकार के आदेशों की पालना की जा रही है ताकि गेस्ट समेत स्टाफ और स्थानीय जनता संक्रमण से बची रहे।