हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए साल के जश्न में आज शाम खलल पड़ गया। इसकी वजह कोरोना वायरस नहीं बल्कि ख़ुफ़िया एजेंसीयों द्वारा शिमला में आतंकी हमला बताया जा रहा है। हालंकि अभी ऐसा कुछ मिला नहीं है पर सुरक्षा के तोर पर शिमला पुलिस ने हजारों सैलानियों (Tourist) से भरे रिज मैदान और मॉल रोड को खाली कराया है।
पुलिस ने सैलानियों से अपने-अपने ठिकानों और होटलों में लौट जाने को कहा।रिज मैदान पर इस वक्त शिमला IG हिमांशु मिश्रा, DC और SP मोनिका के साथ ही भारी पुलिसबल रिज मैदान और मॉल रोड पर तैनात किया है।
बता दें की नए साल का जश्न मनाने हजारों की संख्या में सैलानी शिमला के रिज मैदान और मॉल रोड पर पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने अब तक नाइट कर्फ्यू भी नहीं लगाया था, जिससे शिमला के साथ ही साथ मनाली में भी हजारों की संख्या में पर्यटक नए साल का स्वागत करने पहुंचे थे, शिमला के होटल 100 फीसदी तक पैक हो गए थे. लेकिन यहां पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाई जा रही थीं। जबकि इलाके में पुलिस लोगों को मास्क लगाने और दूरी बनाने की बात कर रही थी।
शाम को जब हजारों सैलानी रिज मैदान और मॉल रोड पर पहुंच गए तो पुलिस ने अचानक से उन्हें हटाना शुरू कर दिया था।पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया है, दोनों स्थानों के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई है, जांच जारी है। खोजी कुत्तों की मदद ली गई है.
रिज मैदान और मॉल रोड में अब सन्नाटा छाया हुआ है।वहां पर पुलिस का दस्ता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मैदान और मॉल रोड पर लगी डस्ट बिन भी एकत्र की हैं।जिनकी जांच की जा रही है।हलांकि पुलिस की तरफ से बम होने या किसी गंभीर घटना के बारे में खुलकर नहीं कहा गया है।