शिमला
शिमला के चौपाल के धबास क्षेत्र में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे चालक की मौत हुई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पहले चौपाल ले जाया गया,वहां से इसे आईजीएमसी अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक की पहचान कुलदीप उर्फ प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है। यह धबास क्षेत्र का रहने वाला था। जबकि घायल का नाम दिनेश पुत्र मंगतराम बताया गया है।
.









