शिमला
शिमला पुलिस में नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। इसी मुहिम के तहत पुलिस थाना नंनखडी क्षेत्र में 5:30 बजे बीती शाम पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी तो एक गाड़ी HP06A-9386 बड़ाच साइड से आ रही थी। इसे चेक किया गया जिसमें ललित कुमार गांव पांडा धार डाकघर लेलन तहसील ननखरी जिला शिमला उम्र 32 वर्ष से 5.94 ग्राम चिट्टा और 12500/- रुपए, ₹10 का जला हुआ नोट, तोलने वाली मशीन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ नडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।